Janmashtami 2021 : Vrindavan में Muslim कारीगरों ने बनाई Shri Krishna की अनोखी Dress | Boldsky

2021-08-28 156

श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी के दिन देश-विदेश के सभी कृष्ण मंदिरों और घरों में भक्तों द्वारा भगवान श्री कृष्ण को नयी पोशाक धारण करायी जाती है जन्माष्टमी के मौके पर पहनाई जाने वाली इस विशेष पोशाक के महत्व को समझते हुए कृष्ण की लीलास्थली मथुरा वृन्दावन में पोशाक बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है वृन्दावन में कृष्ण की पोशाक बनाने का ये काम एक मस्जिद के अंदर हिन्दू-मुस्लिम सदभाव की एक बेजोड़ मिसाल है,क्योंकि यहाँ पोशाक बनाने वाले ज्यादातर कारीगर मुस्लिम है श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हो और भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक बना रहे हैं |

#Janmashtami2021 #JanmashtamiVrindawan2021